पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। वैसे इससे पहले ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को स्थगित करने समेत और भी कई बड़े कदम उठाए हैं। इनमें आर्मी को फ्री हैंड देना भी शामिल है। इसे लेकर वनइंडिया ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों से इस मुद्दे पर बात की, जिन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
#Pahalgamterrorattack #Indianarmy #pakistan #BandiporaEncounter #PahalgamAttack #LashkarcommanderAltafLalli #JammuKashmirattack #PahlgamAttack #pmmodi #amitshah #IndusWatersTreaty #Pahalgamnews #PahalgamTerrorAttack
~HT.410~CO.360~PR.85~GR.124~